International Day of Yoga


21 June 2020- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए वीडियो सन्देश जारी किया है जिसमे वो लोगों को योग करने क लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस साल कोरोना महामारी क चलते यह योग दिवस पहले जैसा नहीं है परंतु कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी नयी राह ढूंढ लेना मनुष्य का स्वाभाव है। यही सन्देश देते हुए माननीय प्रधानमंत्री सबसे अपील कर रहे हैं कि यह बावजूद परेशानियों के, यह योग दिवस भी हम सभी को उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाना चाहिए।
इस वर्ष का विषय है - घर पर योग, परिवार के साथ योग (Yoga at Home, Yoga with Family)
आज के समय में हम सभी के  लिए निरोग रहना बेहद ज़रूरी है और योग व प्राणायाम इसमें हमारी मदद करते हैं। योग हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता, ऊर्जा, शक्ति एवं आत्मविश्वास को बढ़ता है व साथ ही साथ  मन की शान्ति भी प्रदान करता है । पिछले पांच सालों से योग ने विश्व को जोड़ा है और अब हमें इसे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए उपयोग करना है, तथा दुसरो को भी योग कि तरफ प्रोत्साहित करना है ।
स्वस्थ रहें,  शांत रहें,  प्रसन्ना रहें ।

#BCIP
#internationalyogaday
#yogasehoga
#yogaathome
#yogaforhealth

Comments

The Physiotherapy Post

WELCOME TO BANARSIDAS CHANDIWALA INSTITUTE OF PHYSIOTHERAPY

Nature Conservation Day

Desk Friendly Exercises